-19 जुलाई से 18 अगस्त तक एक्सप्रेस ट्रेनों का महादेवशाल में होगा 2 मिनट का अस्थाई ठहराव

-इस बार रेलवे ने इस्पात, कुर्ला, अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया

CHAKRADHARPUR: गोइलकेरा के महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है। यह ठहराव क्9 जुलाई से लेकर क्8 अगस्त ख्0क्म् तक रहेगा। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेन प्रतिदिन रूकेगी। जबकि चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा। दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच द्वारा यह आदेश जारी किया गया। महादेवशाल सेवा समिति गोइलकेरा के सचिव सतीश वाजपेई ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिख कर श्रावणी मेले के दौरान दस जोड़ी ट्रेनों की अस्थाई ठहराव देने की मांग की थी। जिसमें से रेलवे ने मात्र सात ट्रेनों का ही ठहराव दिया है। ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित किए जाने के साथ ही मंगलवार से ही रेलवे ने महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिड़की खोल दी है।

ये ट्रेनें रोज ठहरेंगी

-ट्रेन नंबर 78क्0क् व 78क्0ख् चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा पैसेंजर

-ट्रेन नंबर भ्8क्क्फ् व भ्8क्क्ब् टाटा बिलासपुर पैसेंजर

-ट्रेन नंबर भ्8क्क्क् व भ्8क्क्ख् टाटा नागपुर पैसेंजर

रविवार व सोमवार को ये ट्रेन रूकेगी

-ट्रेन नंबर क्फ्ख्87 व क्फ्ख्88 दुर्ग राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस।

-ट्रेन नंबर क्8क्89 व क्8क्90 टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस।

-ट्रेन नंबर क्8ब्77 व क्8ब्78 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस।

-ट्रेन नंबर क्800भ् व क्800म् हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों का ठहराव इस बार नहीं

-ट्रेन नंबर क्80फ्0 व क्80ख्9 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस।

-ट्रेन नंबर क्ख्87क् व क्ख्87ख् हावड़ा टिटलागढ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

-ट्रेन नंबर क्ख्8फ्फ् व क्ख्8फ्ब् अहमदाबाद हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

रेलवे ने तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव इस बार नहीं दिया है। इन ट्रेनों में महादेवशाल आने वाले शिव भक्तों की संख्या हजारों में है। रेलवे को टिकट के जरिए राजस्व का लाभ भी होता है। ऐसे में कुर्ला, इस्पात एवं अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से आने वाले हजारों भक्तों को महादेशाल आने व जाने में काफी परेशानी होगी।

-सतीश वाजपेई, सचिव, महादेवशाल सेवा समिति गोइलकेर