यूटीएस ऐप में जोड़ा गया मेरठ का विकल्प

मोबाइल या लैपटॉप से बुक कर सकते हैं अनारक्षित टिकट

Meerut। अनारक्षित रेल टिकट के लिए अब यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर की लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। आईआरसीटीसी ने अपने यूटीएस ऐप में मेरठ सिटी स्टेशन का नाम भी शामिल कर लिया है। अब कोई भी यात्री अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस ऐप के माध्यम से तुरंत अनारक्षित टिकट पा सकता है। अभी तक इस ऐप में देश के कुछ प्रमुख स्टेशन ही शामिल थे। स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने कहाकि अभी तक इस ऐप का लाभ सिर्फ दिल्ली व अन्य बडे शहरों तक सीमित था अब मेरठ को भी इस ऐप में जोड़ दिया गया है।

जान सकेंगे ट्रेन की लोकेशन

इस ऐप से टिकट बुक कराने से पहले यात्री अपनी ट्रेन की लोकेशन रियल टाइमिंग आदि की जानकारी भी ऐप से प्राप्त कर सकेंगे। जिस शहर में जाना है वहां जाने वाली अन्य ट्रेनों का विकल्प भी ऐप से मिल सकेगा।

टिकट वेंडिंग मशीन से मिलेगा प्रिंट

इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक कराने के बाद यात्री ट्रेन के समय से पहले स्टेशन पर पहुंचकर परिसर में लगी टिकट वेडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

ऐसे काम करेगा ऐप

गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया जाएगा

ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा

मोबाइल नंबर के आधार पर ऐप पर आईडी बनेगी

पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का विकल्प चुनना होगा

जिस स्टेशन से यात्रा करनी है उसका नाम अंकित करना होगा

जहां तक जाना है फिर उस स्टेशन का नाम डालना होगा

टिकट बुक होने के बाद आपको बुकिंग आईडी नंबर मिल जाएगा।

स्टेशन पहुंच वेडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट आउट लेना होगा