-फॉग से लिच्छवी 49 घंटे, पंजाब

मेल, कुम्भा 18 घंटे

VARANASI

कोहरे की मार से तीसरे दिन भी ट्रैक पर कई ट्रेंस के व्हील पर ब्रेक लग गया। जबरदस्त प्रकोप के चलते विभिन्न ट्रेंस अपने शेड्यूल से संचालित नहीं हो पायीं। लगातार पिट रही ट्रेन नंबर क्ख्फ्फ्फ्/क्ख्फ्फ्ब् विभूति एक्सप्रेस शुक्रवार को रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंसिल कर दिया। नेशनल ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम (एनटीईएस) के अनुसार आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली क्ब्00म् डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ब्9 घंटे और अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्00म् डाउन पंजाब मेल,क्ख्फ्म्9 कुम्भा एक्सप्रेस क्8 घंटे बिलम्ब से आई। जिसको गुरुवार को वाराणसी कैंट होकर रवाना होना था। इसी तरह जम्मूतवी से सियालदह जाने वाली क्फ्क्भ्ख् डाउन सियालदह एक्सप्रेस क्0 घंटे, क्ब्ख्भ्8 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सात घंटे, हावड़ा से हरिद्वार को जाने वाली क्ख्फ्म्9 कुम्भा एक्सप्रेस क्8 घंटे, क्ख्ख्फ्8 बेगमपुरा एक्सप्रेस तीन घंटे, क्ख्क्म्भ् रत्‍‌नागिरी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे लेट से आने की सूचना दी गई। इसी क्रम में जोधपुर से वाराणसी आने वाली क्ब्8भ्ब् डाउन मरुधर एक्सप्रेस छह घंटे, क्ख्भ्म्ख्डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छह घंटे, क्ब्ख्फ्म् बरेली एक्सप्रेस क्फ् घंटे लेट से आई।