JAMSHEDPUR: हावड़ा-मुबंई अप लाईन के सालडीहा के पास हाथी के ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार को अप लाईन से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें देर से टाटानगर स्टेशन पहुंचीं। ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से शुरु हुआ। यह ट्रेन छह घंटे देर से टाटानगर स्टेशन पहुंची। हावड़ा-उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, हावड़ा- मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे, हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची।

झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमो पैसेंजर रद

अप लाइन में हाथी की मौत होने के बाद लाइन में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई थी। इस वजह से झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमो पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इस ट्रेन के यात्रियों को वापस घर लौटना पड़ा तो कुछ यात्री दूसरे विकल्प का इस्तेमाल कर अपने गतंव्य स्थान की ओर रवाना हुए।

यात्रियों को हुई परेशानी

अप लाइन में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस छह घंटे देर से टाटानगर स्टेशन पहुंची। साथ ही अन्य ट्रेन भी लगातार विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंचने लगी। ट्रेनों के विलंब होने से यात्री परेशान हुए।