-पार्सल यान में छिपाकर रखे आठ बंडल बांग्लादेशी कपड़े को ले जाया रहा था दिल्ली

-छापे में बरामद लाखों के कपड़ों को कस्टम विभाग ने किया जब्त

मुगलसराय : वाराणसी की कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार की देर रात स्थानीय स्टेशन पर रुकी दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर आठ बंडल विदेशी कपड़े बरामद किए। विदेशी कपड़े बांग्लादेश से दिल्ली ले जाए जा रहे थे। बरामद कपड़े की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

पहले भी बरामद हुए थे

वाराणसी के कस्टम विभाग को इंफॉमेशन मिली थी कि 2259 डाउन सियालदह-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल यान में बांग्लादेशी विदेशी कपड़ा छुपाकर ले जाया जा रहा है। इस पर विभागीय अधिकारी आनंद कुमार स्थानीय रेलवे जंक्शन पहुंचे। उन्होंने आरपीएफ एसआई घनेंद्र सिंह को साथ लेकर ट्रेन आने का इंतजार किया। रात 2.22 बजे ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर मौजूद कस्टम व आरपीएफ की टीम ने इंजन से सटे पार्सल यान को पार्सल विभाग के कर्मचारियों से तत्काल खोलवाया और जांच पड़ताल के दौरान उसमें से आठ बंडल विदेशी कपड़ा बरामद किया। सभी कपड़ों को जब्त कर कस्टम विभाग की टीम बनारस लौट गई। बता दें कि बांग्लादेशी कपड़ों के बंडल के पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व भी इसी ट्रेन से भारी मात्रा में कपड़े वाराणसी कस्टम विभाग ने बरामद किए थे।