आगरा। एनसीआर के तुगलकाबाद यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने से कई गाडि़यों का आवागमन प्रभावित हो गया है। नॉन इंटरलॉकिंग के चलते अप-डाउन ट्रैक की कई गाडि़यों को रद्द कर दिया गया है, तो कई के रुट बदल दिए गए हैं। ये बदलाव 10 से 12 मई तक लागू रहेगा।

अप रूट की कैंसिल ट्रेनें

1- मेमू नई दिल्ली-कोसीकलां-10 मई को

2- निजामुद्दीन-कोसीकलां-10 मई को

3- निजामुद्दीन-जबलपुर एक्स.- 10 मई को

4- निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस- 10 मई

5- मेमू गाजियाबाद-मथुरा एक्सप्रेस

6- निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस

7- देहरादून-कोचिवली एक्सप्रेस- 11 मई को

8- देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस- 12 मई को

9- निजामुद्दीन-कोटा

10- नई-दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस

11- निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस

12- जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस- 11 मई को

13- गंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस- 10 मई को

डाउन ट्रैक की ये है गाडि़यां कैंसिल

इन्दौर-जम्मूतवी, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, उदयपुर-निजामुद्दीन, मथुरा-गाजियाबाद, दुर्ग-निजामुद्दीन, कोसीकलां- गाजियाबाद, कोचीवली-देहरादून, इंदौर-देहरादून, जबलपुर-नई दिल्ली, जबलपुर-निजामुद्दीन, कोटा-निजामुद्दीन, कोसीकलां-निजामुद्दीन राजधानी, हैदराबाद-निजामुद्दीन को रद्द किया गया है।

इन गाडि़यों का रूट बदला

निजामुद्दीन-तिरुपति, नई दिल्ली- त्रिवेन्द्रम केरला एक्सप्रेस, हरिद्वार पुरी-उत्कल एक्सप्रेस 10 मई को निर्धारित मार्ग के स्थान पर चिपियाना, मितावली, एत्मादपुर आगरा सिटी आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।