- रेलवे ने बढ़ाया ट्रेनों का स्टॉपेज

ALLAHABAD: शारदीय नवरात्र मेला में मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब दस ट्रेनों का स्टॉपेज विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर बढ़ा दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं। 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ट्रेनों का स्टॉपेज विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा।

पैसेंजर में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

54104-54103 इलाहाबाद-चुनार पैसेंजर और 54106-54105 इलाहाबाद-मुगलसराय पैसेंजर में 13 से 23 अक्टूबर तक के लिए दो-दो एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे।

विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

1. 12295-12296- संघमित्रा एक्सप्रेस

2. 12801-12802- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

3. 12141-12142- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस

4. 12307-12308- हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

5. 12487-12488- सीमांचल एक्सप्रेस

6. 12335-12336- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस

7. 15646-1645- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस

8. 15648-15647- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस

9. 14055-14056- ब्रह्मापुत्र मेल

10. 12168-12167- वाराणसी एक्सप्रेस

आज और-11 को नहीं आएगी कोलकाता एक्सप्रेस

कोलकाता से आनंद विहार जाने वाली 13131 कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस नौ अक्टूबर को कैंसिल रहेगी और इलाहाबाद नहीं आएगी। वहीं दस अक्टूबर को 13132 डाउन आनंद विहार-कोलकता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी, जो 11 अक्टूबर को इलाहाबाद नहीं आएगी।