GORAKHPUR: गुरुवार को डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में फ्रैक्चर हो जाने से छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे खड़ी रही। हालांकि पहले ट्रैक फ्रैक्चर होने की जानकारी मिल जाने से इस लाइन पर आने वाली ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया। इससे हादसा होने से टल गया। करीब दो घंटे बाद फ्रैक्चर को ठीक कराया गया, तब जाकर छपरा-मथुरा एक्सप्रेस करीब दो घंटे बाद रवाना हुई। दोपहर करीब 2 बजे रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली कि डोमिनगढ़ बस्ती डाउन लाइन का ट्रैक टेढ़ा हो गया है।

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक टूटने के बाद टेढ़ा हुआ था। इस सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तत्काल ट्रैक के रिपेयरिंग का काम शुरू करा दिया गया। इस बीच अन्य ट्रेनों को अप लाइन से निकाला जाता रहा। इससे कि बाकी ट्रेनों के संचालन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। करीब 3.30 बजे ट्रैक ठीक कराने के बाद छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को गोरखपुर जंक्शन के लिए रवाना किया गया। हालांकि इस बीच करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने से काफी पैसेंजर्स ने डोमिनगढ़ में ही ट्रेन छोड़ दिया और अन्य साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।