28 जुलाई तक होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन

BAREILLY l एनईआर इज्जतनगर डिवीजन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। झांसी-लालकुआं के बीच एक जोड़ी समर विकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 फेरों के साथ किया जाएगा। इस ट्रेन में जनरल कोच-6, स्लीपर कोच-4, एसी थर्ड कोच-3, एसएलआरडी-2 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।

 

झांसी से रात 11.05 पर चलेगी

04187 झांसी-लालकुंआ स्पेशल ट्रेन 25 मई, 1, 8, 15 और 29 जून, 6, 13, 20 और 27 जुलाई 2018 प्रत्येक फ्राइडे को गंतव्य स्थान को जाएगी। झांसी से 23.05 बजे प्रस्थान कर दतिया, डबरा, दूसरे दिन ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैण्ट, मथुरा जं। स्टेशनों पर रूकते हुये हाथरस सिटी से 04.27 बजे, कासगंज से 05.45 बजे, बदायं से 06.42 बजे, बरेली जंक्शन से 08.12 बजे, बरेली सिटी से 08.27 बजे, इज्जतनगर से 08.47 बजे, बहेड़ी से 09.42 तथा किच्छा से 10.00 बजे छूटकर लालकुआं 10.45 बजे पहुंचेगी।

 

लालकुआं से दोपहर 12:10 पर करेगी प्रस्थान

वापसी यात्रा में 04188 लालकुआं-झांसी स्पेशल ट्रेन 26 मई, 2, 9, 16, 23, और 30 जून, 7, 14, 21, एवं 28 जुलाई 2018 जुलाई 2018 से प्रत्येक सैटरडे को लालकुआं से 12:10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 12:32 बजे, बहेड़ी से 12:50 बजे, इच्जतनगर से 13:40 बजे, बरेली सिटी से 13:57 बजे, बरेली से 14:17 बजे, बदायूं से 15:25 बजे, कासगंज से 17:15 बजे, हाथरस सिटी से 18:25 बजे छूट कर मथुरा जं, आगरा कैण्ट, मुरैना, ग्वालियर, डबरा, दतिया स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन झांसी रात 00:30 बजे पहुंचेगी।

 

समर में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। ट्रेन का संचालन 25 मई से 28 जुलाई तक होगी।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन, एनईआर