- 12 जुलाई से नए समय पर दौड़ेगी ट्रेनें

BAREILLY:

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों में बढ़ रही नाराजगी को दूर करने के लिए रेल प्रबंधन ने नया रास्ता निकाल लिया है। समस्या से निपटने के लिए रेलवे अब कई ट्रेनों के सफर की अवधि को बढ़ा दिया है। इससे ट्रेन अब अपने गंतव्य स्टेशन पर देरी से पहुंचेगी, लेकिन तकनीकी रूप से ट्रेनों को लेट नहीं कहा जाएगा। नॉर्दर्न रेलवे ने टोटल 93 ट्रेनों की सफर अवधि को बढ़ाया हैं। इस परिवर्तन से बरेली से बनकर या होकर जाने वाली 43 ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। नए समय से ट्रेनों का संचालन 12 जुलाई से प्रभावी कर दिया गया है।

20 से 45 मिनट तक बढ़ाया समय

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक मेंटीनेंस के कारण ट्रेनों के उनके प्रमुख स्टेशनों पर नियम समय पर पहुंचने में प्रॉब्लम्स आ रही थी। जिसके बाद ट्रेनों का समय बदलने का डिसीजन लिया गया। रेलवे ने इसके लिए 12 जुलाई से 15 मिनट से 1 घंटा का अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की अपील की है। ताकि, उनकी अगली ट्रेन छूट न पाए। बरेली से बनकर या बरेली से होकर जाने वाली ट्रेनों के समय में 20 से 45 मिनट का बदलाव हुआ है।

बरेली से बन कर चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन - पहले - अब

प्रयाग बरेली एक्सप्रेस - 10.55 - 11.40

वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस - 14.20 - 15.05

त्रिवेणी एक्सप्रेस - 12.40 - 13.00

नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी - 21.50 - 22.10

भुज बरेली वाया अहमदाबाद - 20.35 - 21.20

भुज बरेली वाया गांधीधाम - 20.30 - 21.20

इंदौर-बरेली एक्सप्रेस - 15.30 - 15.50

बरेली से होकर जाने वाली ट्रेनें

ट्रेनें - मिनट देरी

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस - 45

लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट - 30

नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस - 15

फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस - 45

पदमावत एक्सप्रेस - 30

डबल डेकर एसी स्पेशल - 20

नौचंदी एक्सप्रेस - 60

हावड़ा अमृतसर मेल - 20

सरयू यमुना एक्सप्रेस - 20

शहीद एक्सप्रेस - 20

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस - 20

सियालदह एक्सप्रेस - 20

जम्मूतवी एक्सप्रेस - 20

अंत्योदय एक्सप्रेस - 20

जालंधर सिटी - 20

फरक्का एक्सप्रेस - 30

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस - 30

रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यात्रियों से अपील है कि वह नए टाइम टेबल को ध्यान रखते हुए स्टेशन पहुंचे। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

ओपी मीना, एसएस, बरेली जंक्शन