डीएम ने ट्रेनी आईएएस को बताए चुनौतियों से जूझने के तरीके

ALLAHABAD: संगम नगरी इलाहाबाद में हर साल लगने वाला माघ मेला, अ‌र्द्धकुंभ और कुंभ मेला देखने में जितना भव्य होता है। अनेकता में एकता को प्रदर्शित करता है। वहीं इन आयोजनों को सकुशल संपन्न कराना सबसे बड़ा एडमिनिस्ट्रेटिव चैलेंज है। ट्रेनी आईएएस के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार ने ये बातें कहीं।

भारतीय सेवा के 16 परिविक्षाधीन अधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार से मुलाकात कर एडमिनिस्ट्रेटिव चैलेंज की जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को प्रशासनिक चुनौतियों से जूझने के गुर सिखाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक चुनौतियां भले ही कितने बड़े रूप में आएं, लेकिन उनको नियंत्रित कर लेने के बाद उनका संचालन आत्मविश्वास और स्फूर्ति देता है। छोटी-छोटी जगह पर भी काम करने की बड़ी संभावनाएं मौजूद रहती हैं। कुंभ मेला और माघ मेला को डीएम ने क्राउड मैनेजमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती बताया।