- दो शिफ्टों में शुरु हुई यह ट्रेनिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली

- सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

AGRA। सूरसदन में आयोजित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की ट्रेनिंग में सभी को मॉक ड्रिल कर ईवीएम की कार्यप्रणाली को समझाया गया। दो शिफ्टों में शुरू हुई ट्रेनिंग सुबह क्0 बजे से अपराह्न क् बजे तक चली वहीं दूसरी शिफ्ट अपराह्न ख् बजे से भ् बजे तक चली। इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पोलिंग बूथ पर प्रस्थान के समय आवश्यक कार्यो के प्रति सजग किया गया। सभी को बताया गया कि पहले अपनी सामग्री को जांच लें, सेक्टर मजिस्ट्रेट जाने से पहले अपने सभी पीठासीन अधिकारियों को अपने साथ लेकर ही रवाना हो। रात को भी बूथों को चैक कर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम समेत सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच कर कोई कमी मिले तो उसे तत्काल दूर कर लें, जिससे सुबह जब मतदान शुरू हो तो कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। इस दौरान ईवीएम में आए इरर को कैसे दूर करें? एलसीडी के माध्यम से ईवीएम का कुशल संचालन समझाया गया। क्0-क्0 प्रशिक्षणार्थियों के समूह बनाकर सभी को समझाया गया। इस बारे में डीपीआरओ केएस अवस्थी ने बताया कि ट्रेनिंग क्भ् से क्9 तक लगातार चलेगी। इसके अलावा क्यूवी ग‌र्ल्स इंटर के कक्ष संख्या ख्भ् में लगातार ट्रेनिंग चलती रहेगी। इसमें कोई भी ट्रेनिंग से वंचित कर्मचारी ट्रेनिंग ले सकता है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन हरनाम सिंह, एडीएम भूमि अध्याप्ति डीकेएस कुशवाह मौजूद रहे।