-डायट में परिषदीय स्कूलों के टीचर्स की मिल रही ट्रेनिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। बच्चों की लर्निग पावर को बढ़ाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार से डायट परिसर में पढ़े भारत, बढ़े भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत बीआरसी के द्वितीय चरण की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत डायट प्राचार्य कुबेर सिंह और जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ। विनोद कुमार मिर ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर कुबेर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम की शुरुआत करते समय जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ। विनोद ने बताया कि पढ़े भारत, बढ़े भारत कार्यक्रम पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के पांच जिलों में संचालित किया जा रहा है।

तीन व पांच के बच्चे होंगे शामिल

कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए डॉ। विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत कक्ष 3 तथा पांचवीं के बच्चों का हिन्दी और गणित विषय में निर्धारित आउटकम्स के सापेक्ष मौखिक एवं लिखित परीक्षण किया जाएगा। डाटा संकलन तथा डाटा विश्लेषण पर भी उनके द्वारा चर्चा की गई कि माह में दो बार शिक्षक, एनडीआरसी, बीआरटी, डीआरटी द्वारा डेटा का संकलन तथा अवलोकन किया जाएगा। कार्यक्रम में डीआरटी के सभी सदस्य अपने कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन के लिए अग्रसर रहे और अपने-अपने ढंग से बीआरटी सदस्यों को प्रशिक्षित करने का सफल प्रयास किया। जिसमें प्रशांत ओझा, सुनील तिवारी, शरद मिश्रा, सत्येन्द्र द्विवेदी, श्रीनारायण त्रिपाठी, सुनील शुक्ल, ममता मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव और तहरीन अर्शी प्रमुख रही।