बतौर स्पेशल गेस्ट डीडीयू के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने कहा कि एनएसएस के सामने काफी चुनौतियां हैं, क्योंकि समाज में कई बीमारियां व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि हमें जनसंख्या वृद्धि, लिटरेसी और देश की आंतरिक सुरक्षा पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने गेस्ट का स्वागत करते हुए सप्त दिवसीय ट्रेनिंग कैंप को आउट लाइन किया। प्रोग्राम का संचालन डॉ। सुधीर कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ। राजीव प्रभाकर ने किया। ट्रेनिंग में 2 दर्जन से ज्यादा प्रोग्राम ऑफिसर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं।