ऑडियो-विजुअल के साथ ग्राउंड पर हुई ट्रेनिंग
विकास भारती स्कूल में ईस्टर्न यूपी टी20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 23 से 25 जनवरी के बीच एक कैंप ऑर्गनाइज किया गया। एसोसिएशन के सेक्रेटरी आनंद शुक्ला ने बताया कि कैंप में करीब 100 टीनएजर्स ने पार्टिसिपेट किया। कोच शान्था करूणारत्ने ने सभी टीनएजर्स को मेंटल, फिजिकल, स्प्रीचुअल तरीके से ट्रेंड किया गया। फिर ऑडियो-वीडियो के जरिए उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई गई। इसके बाद ग्राउंड पर टीनएजर्स के टैलेंट को निखारा गया। तीन दिन चले इस ट्रेनिंग के आधार पर सेंट जेवियर्स स्कूल के शंभू राय (12 साल) और अलमा मैटर स्कूल के गणेश जायसवाल (10 साल) को ओवरआल परफॉर्मेंस के लिए प्राइज देकर सम्मानित किया गया। कैंप का समापन चीफ गेस्ट श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल एनपी पैनूली, संजय सिंह, संजय गुप्ता, डॉ। एके भारती मौजूद रहे।