आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित, चार ट्रेनों को करना पड़ा कैंसिल

पैसेंजर्स प्लेटफार्म पर घंटों तक करते रहे ट्रैक चालू होने का इंतजार

आगरा। भारत बंद में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में आगरा की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इस दौरान मंडल में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें घंटों रोकीं गई। परिवहन बस सेवा के अलावा निजी आवागमन के साधनों के बंद होने से लोग जहां के तहां फंस गए। प्लेटफार्मो पर सुबह आठ बजे से देर शाम तक इंतजार करते रहे।

यह ट्रेनें रोकी गई

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को बवालियों ने बिल्लोचपुरा पर रोक दिया। इसके चलते पैसेंजर्स उसमें बैठे परेशान रहे। इसके अलावा कर्नाटका एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस समेत 20 गाडि़यों को आगरा मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया।

इन्हें कर दिया कैंसिल

इसके अलावा चार गाडि़यों को कैंसिल कर दिया गया। इसमें लखनऊ इंटरसिटी, आगरा-दिल्ली पैसेंजर्स, आगरा-बयाना पैसेंजर्स, झांसी-आगरा पैंसेंजर्स को कैंसिल कर दिया गया। इससे रेलवे को करोड़ों की चपत लग गई। इसमें सबसे ज्यादा आगरा-दिल्ली और आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। सुबह आठ बजे से प्रभावित हुई रेल सेवा रात आठ बजे तक सुचारु नहीं हो सकी। इस दौरान हजारों की संख्या में पैसेंजर्स ने अपने रिजर्वेशन और टिकट कैंसिल करा दिए।