JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन में शनिवार को आधा दर्जन ट्रेनें पांच से छह घंटे विलंब से पहुंचीं। ट्रेन के विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंचने के कारण कई यात्री परेशान रहे। जम्मू से टाटानगर आने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस सुबह 10.20 की जगह शाम 4.10 बजे छह घंटे विलंब से पहुंची। अमृतसर से आने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटा विलंब से शुक्रवार की रात 9.45 बजे की जगह रात 2.15 बजे पहुंची। छपरा से टाटा आने वाली छपरा टाटा एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 6.35 बजे की जगह टाटानगर स्टेशन दो घंटे विलंब से 8.37 बजे दिन में पहुंची। आनन्द बिहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7.32 की जगह 3.43 मिनट विलंब से शनिवार की सुबह 11.15 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9.15 बजे के बजाय डेढ़ घंटा विलंब से 10.51 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। टाटा से राउरकेला जाने वाली टाटा-राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन से शनिवार को खुली।

23 व 28 अक्टूबर को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नहीं आएगी टाटानगर

मुगलसराय डिवीजन के डेहरी आनसोन में नन इंटर लॉकिंग वर्क के कारण पांच ट्रेनों को अगल-अलग तिथियों में रेलवे ने रद कर दिया है। जम्मू से टाटानगर आने वाली ट्रेन संख्या 18104 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 24 व 26 अक्टूबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18103 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 24 व 29 अक्टूबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 15021 शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 12876 आनंद बिहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 23, 26 व 28 अक्टूबर को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 12875 पुरी आनन्द बिहार एक्सप्रेस 26, 28 व 30 अक्टूबर को रद रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 12801 पुरी नीलांचल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 23 व 28 अक्टूबर को बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी। ये ट्रेने टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएंगी। इन दोनों ट्रेनों को मुरी, बरकाकाना, गड़वा रोड व चुनार होते हुए चलेंगी।