BAREILLY:

नॉर्दर्न रेलवे ने बरेली से होकर गंतव्य तक जाने वाली क्फ् प्रमुख ट्रेनों का संचालन ख्ख् सितम्बर तक रद का फैसला ट्यूजडे को लिया। उत्तर रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस दिल्ली ने बरेली जंक्शन से गुजरने वाली क्फ् स्पेशल ट्रेनें रद की सूचना सभी स्टेशनों को भेज दी गई है। पिछले कई दिनों से ट्रेनों के रद होने की डेट बढ़ते जाने से रेलवे यात्रियों में काफी नाराजगी है। इस बात की शिकायत यात्रियों ने रेलवे ऑफिसर से की है।

 

अप-डाउन की ट्रेनें रहेगी रद

बरेली वाया नई दिल्ली-रोहतक के बीच चलने वाली क्ब्फ्क्भ् इंटरसिटी एक्सप्रेस क्ब् तक रद की गई। यह ट्रेन क्फ् से चलनी थी। इसी तरह वाराणसी से नई दिल्ली लौटने वाली क्ब्ख्भ्7 काशी विश्वनाथ और राजगीर से नई दिल्ली लौटने वाली क्ख्फ्9क् श्रमजीवी सुफरफास्ट भी क्ब् तक रद की गई हैं। अप लाइन की क्भ्म्ख्फ् लोहित एक्सप्रेस क्9 तक, डाउन लाइन की क्भ्म्ख्ब् लोहित एक्सप्रेस ख्ख् तक, क्भ्7क्म् गरीब नवाज एक्सप्रेस क्8 तक, अप लाइन की क्भ्7क्भ् गरीब नवाज क्7 तक, क्भ्909 गुवाहाटी एक्सप्रेस क्म् तक, क्ख्ब्फ्भ् राजधानी सुपरफास्ट क्8 तक, क्भ्म्भ्भ् गोरखधाम एक्सप्रेस क्7 तक, क्भ्म्भ्क् भगत की कोठी एक्सप्रेस क्8 तक, क्भ्90फ् डुप्लीकेट राजधानी क्8 तक और क्भ्9फ्फ् अमृतसर एक्सप्रेस को क्9 सितंबर तक रद किया गया है।

 

ट्रैक की मरम्मत बना कारण

लखनऊ-दिल्ली ट्रैक पर करीब ख्00 ट्रेनें चलती हैं। अत्यधिक ट्रेन संचालन के कारण ट्रैक खराब हो चुका है। ट्रेन संचालन के दौरान कोई हादसा न हो जाए, इसलिए रेलवे ने प्रमुख ट्रैक दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। ट्रैक दुरुस्त करने के कारण ट्रेन रद करनी पड़ रही हैं।