-नादर्न रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन में आज से नॉनइंटरलाकिंग वर्क

-कैंट स्टेशन रेलवे से ऑपरेट होने वाली कई ट्रेंस हुई डिस्टर्ब

VARANASI

नादर्न रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन में नॉन इंटरलाकिंग वर्क के चलते इस रूट पर 10 से 19 फरवरी तक ट्रेंस का ऑपरेशन डिस्टर्ब रहेगा। इस दौरान कई ट्रेंस को कैंसिल करने के साथ ही कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

ये ट्रेंस रहेगी कैंसिल

-12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 10, 13, 16 व 17 को व 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 12, 15, 18, 19 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी तक वहीं 13050 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-13119 सियालदह-दिल्ली 11 व 15 को तथा 13120 दिल्ली-सियालदह 13 व 17 को कैंसिल रहेगी।

-13237 पटना-कोटा 11 व 13 तथा 13238 कोटा-पटना 15 व 16 को

-13239 पटना-कोटा 12, 14 15, 16 व 19 को तथा 13240 कोटा-पटना 12, 13, 14,17 20 को

-13413 फरक्का एक्सप्रेस 10, 12, 15 व 17 को तथा 13414 दिल्ली-मालदा टाउन 12, 14, 17 व 19 को

-14007 सद्भावना 14 व 16 को तथा 14008 सद्भावना 13 व 15 को

-14227 वरुणा एक्सप्रेस 13 से 19 तक तथा 24227 वरुणा एक्सप्रेस 13 से 19 तक

-14523 हरिहर एक्सप्रेस 15 व 19 तथा 14524 हरिहर एक्सप्रेस 13 व 17 तक

इन ट्रेंस का हुआ डायवर्जन

-12237-12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रूट से

-13049-13050 पंजाब मेल जफराबाद-फैजाबाद-वाराणसी

-12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 13 व 17 तथा 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस 15 व 19 को

-12327 उपासना एक्सप्रेस 13 व 16 तथा 12328 उपासना एक्सप्रेस 14 व 17 को लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद से

-12369 कुंभा 12, 14, 15, 17 व 18 तथा 12370 कुंभा एक्सप्रेस 12, 13, 15, 16 व 18 को लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद से

इसका होगा रेगुलेशन

-12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 13 से 19 तक 60 मिनट रेगूलेट रहेगी।