इंतजार पड़ रहा भारी

कोहरे और ठंड के चलते लेट हो रही ट्रेनों के इंतजार को पैंसजर्स मजबूर है। सर्द रात में इंतजार और भी ज्यादा मुसीबत हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी उन पैसेंजर्स को हो रही है जो दूर-दराज इलाके से गोरखपुर जंक्शन अपनी ट्रेन पकडऩे आ रहे हैं।

यूं रेंग रही ट्रेंस

ट्रेन नंबर                    लेट (घंटे)

बाघ एक्सप्रेस              19 घंटे  

अवध एक्सप्रेस             3 घंटे

गोरखधाम एक्सप्रेस         8 घंटे

वैशाली एक्सप्रेस           ढाई घंटे

आम्रपाली एक्सप्रेस        ढाई घंटे

चौरीचौरा एक्सप्रेस          डेढ़ घंटे

देहरादून एक्सप्रेस           ढाई घंटे

कुशीनगर एक्सप्रेस          तीन घंटे

मुझे परिवार के साथ लखनऊ जाना था। अवध एक्सप्रेस के इंतजार में छोटे बच्चे और पत्नी के साथ ढाई घंटे से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर इंतजार कर रहा हूं। टाइम ओवर होने के चलते अब ट्रेन से जाने का प्लानिंग कैंसिल करना मजबूरी है।

चन्द्र प्रकाश गुप्ता, साहबगंज

बिहार जाने के लिए मैं मार्निंग में ही नौतनवा से गोरखपुर स्टेशन पहुंच गया था। लेकिन ट्रेन लेट होने के चलते मेरा प्लान और शेड्यूल दोनों बिगड़ गया। अब मैं टाइम पर नहीं पहुंच पाऊंगा। मजबूरी में मुझे प्लान चेंज करना पड़ रहा।

रमेश गुप्ता, नौतनवा