घंटों लेट रहीं दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें, परेशान हुए यात्री

बदलता मौसम देने लगा रेल यातायात को झटका

ALLAHABAD: मौसम बदलते ही रेलवे लाइन के फ्रैक्चर होने और ट्रेनों की स्पीड धीमी होने के साथ ही लेट-लतीफी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही लंबी रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। मंगलवार को दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर इटावा के बीच रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर हो गया, जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाली ट्रेनें घंटों लेट हुई।

30 की चाल से दौड़ी ट्रेन

दिल्ली-हावड़ा रूट पर इटावा-कानपुर के बीच डाउन लाइन पर मंगलवार की भोर में करीब पांच बजे साम्हो रेलवे स्टेशन के पास रेलवे टै्रक में फ्रैक्चर हो गया। जिस पर से कई ट्रेनें रवाना हो गई, यह तो संयोग ही अच्छा था कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इस बीच पेट्रोलिंग पर निकले गैंग मैन की नजर जब टूटे हुए पटरी पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना रेलवे को दी। जिसके बाद रेलवे लाइन पर गाडि़यों का संचालन तत्काल रोकते हुए कासन लगाया गया। जिसकी वजह से 80 से 120 की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेनें 30 किलोमीटर की स्पीड से गुजारी गई।

कोहरे ने भी दिखाया असर

रेलवे टै्रक फ्रैक्चर होने और फिर कासन लगाए जाने की वजह से दिल्ली से हावड़ा की तरफ जाने वाली ट्रेनें घंटों लेट हो गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं डाउन लाइन के साथ ही अप लाइन यानि हावड़ा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें भी मंगलवार को घंटों लेट रही। जिसके पीछे लेटलतीफी की वजह कोहरे की मार बताई जा रही है। एनसीआर रीजन में अभी कोहरे का प्रकोप नहीं बढ़ा है, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे एरिया में कोहरे ने कहर ढाना शुरू कर दिया है।

ये ट्रेनें रहीं लेट

12311- कालका मेल-3.10 घंटा

14056- ब्रह्मापुत्र मेल- 4.10 घंटा

15483- महानंदा एक्सप्रेस- 4.05 घंटा

14020-आनंद विहार अगरतला सुंदरी एक्सप्रेस-4.14 घंटा

12505-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 3.25 घंटा

13007- तूफान एक्सप्रेस-8.10 घंटा

12562- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-8.40 घंटा

22406- आनंद विहार भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस-10 घंटा

12487- सीमांचल एक्सप्रेस- पांच घंटा

14512- नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटा

14116- हरिद्वार एक्सप्रेस-7.30 घंटा

12404- जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस- 8 घंटा

18102- मूरी एक्सप्रेस पांच घंटा

12308- जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटा