- आज से 20 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल हुई नौ एक्सप्रेस व तीन पैसेंजर्स ट्रेन्स, एक दर्जन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्जन

-मुगलसराय-गया रेलवे रूट पर स्थित डेहरी-सोननगर के बीच रेलवे टै्रक पर चल रहा है ओवरहॉलिंग वर्क

VARANASI:

दीवाली से पहले अपने घरों को लौटने वाले ट्रेन पैसेंजर्स का सफर क्भ् से बीस अक्टूबर के बीच मुश्किल भरा होगा। दरअसल, मुगलसराय-गया रेल रूट स्थित डेहरी-सोननगर के बीच ईस्ट व वेस्ट केबिन पर टै्रक का ओवरहॉलिंग वर्क चल रहा है। इसके चलते इन पांच दिनों तक नौ एक्सप्रेस ट्रेन्स व तीन पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। जबकि एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। इन पांच दिनों में रेलवे को भारी नुकसान होने के साथ ही लाखों पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें पांच दिन रहेंगी कैंसिल

पटना बरकाना एक्सप्रेस, पलामु एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी एक्सप्रेस, रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, संभलपुर वाराणसी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस के अलावा बरकाना-वाराणस पैसेंजर, आसनसोल पैसेंजर व डेहरी आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेनें पांच दिन के लिए कैंसिल कर दी गई हैं।

इन ट्रेनों का बदला रूट

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व नंदनकानन एक्सप्रेस व नीलांचल एक्सप्रेस को मुरी, चोपन वाया चुनार होते हुए चलाया जाएगा। ये ट्रेनें मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर पांच दिनों तक नहीं आएंगी। इसके अलावा महाबोधि एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कालका मेल, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस को झाझा वाया गया से पटना होते हुए चलाया जाएगा।

डेहरी-सोननगर के बीच में रेलवे रूट पर ओवरहॉलिंग वर्क किया जाएगा। इसके चलते पांच दिनों के लिए ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया।

बी। राम

पीआरओ, ईसीआर मुगलसराय