- जहरखुरानी और लूट में रूट किया गया है चिन्हित

- पूर्व की घटनाओं की समीक्षा द्वारा कर रहे कार्रवाई

GORAKHPUR: होली पर ट्रेन में यात्रियों को लूटपाट, जहरखुरानी से बचाने के लिए जीआरपी ने अभियान शुरू कर दिया है। जेल से छूटे 43 बदमाशों की गतिविधियों की निगरानी शुरू हाो गई है। बिहार, बंगाल और हरियाणा के गैंग पर भी जीआरपी की नजर है। एसपी जीआरपी के निर्देश पर संवेदनशील रूट और ट्रेन की निगरानी की जा रही है। जीआरपी गोरखपुर अनुभाग में हुए अपराधों में शामिल अपराधियों पर रोकथाम के लिए पूर्व में घटित अपराध, प्रभावित ट्रेन, अपराध के स्वरूप की समीक्षा करके ट्रेनों पर खास नजर रखी जा रही है। एसपी ने बताया कि टीम को अलर्ट कर दिया गया है। वारदात होने पर ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

जीआरपी का दावा, कम हुए अपराध

जीआरपी गोरखपुर अनुभाग में छह माह के अपराध की समीक्षा कराई गई है। इस दौरान सितंबर माह से लेकर फरवरी तक में जो समीक्षा हुई उसमें सामने आया कि पूर्व की अपेक्षा इस साल कम अपराध हुए हैं। पुलिस का दावा है कि जीआरपी की सक्रियता से अपराधों पर लगाम कसी गई है। निगरानी के लिए ट्रेन और रूट को चिन्हित किया गया है।

लूट

वर्ष 2017-18 में लूट - 01

वर्ष 2016-17 में लूट- 08

ट्रेन में लूट

वर्ष 2017-18 00

वर्ष 2016-17 05

जहरखुरानी

वर्ष 2017-18 01

वर्ष 2016-17 06

लूट के लिए संवेदनशील ट्रेन

बरौली ग्वालियर एक्सप्रेस

कृषक एक्सप्रेस

वैशाली एक्सप्रेस

जहरखुरानी के लिए संवेदनशील ट्रेन

नरकटियागंज

अवध आसाम एक्सप्रेस

लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

लूट के लिए संवेदनशील रूट

गोंडा से गोरखपुर

मऊ से वाराणसी सिटी

बलिया से छपरा तक