RANCHI: मौसम पल-पल करवट ले रहा है। ऐसे में मौसम की मार का असर रांची से खुलने और रांची को आने वाली ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से कुछ ट्रेनों को डिवीजन ने कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों को री-शिड्यूल किया जा रहा है। इस वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ठंड अधिक होने के कारण उनका दर्द और बढ़ गया है।

हावड़ा-हटिया व हटिया-पूर्णिया री-शिड्यूल

लिंक रेक के देरी से चलने की वजह से18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस और 18626 हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस को लगातार री-शिड्यूल किया जा रहा है। इससे ये दोनों ही ट्रेनें लगभग दो घंटे देरी से खुल रही है। वहीं पेयरिंग ट्रेन के लेट होने के कारण 28 दिसंबर को 18626 हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।

ये है ट्रेनों की स्थिति

-18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस री-शिड्यूल

-18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस 2.20 घंटे लेट से गई

-18310 जम्मूतवी एक्सप्रेस सात घंटे देरी से आई

-12826 आनंदविहार-हटिया संपर्क क्रांति 4.15 घंटे लेट पहुंची

-18626 हटिया-पूर्णिया आज कैंसिल