- मंगलवार को भी 2.5 घंटे से लेकर 14 घंटे तक लेट रहीं ट्रेनें

- कोहरे की मार से अभी पटरियों पर लौटने का नाम नहीं ले रही ट्रेनें

GORAKHPUR: ठंड भले ही कम हो गई हो लेकिन ट्रेनों पर पड़ने वाली कोहरे की मार अभी कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। इससे बीते लगातार दो महीनों से पटरियों पर फर्राटा भरने वाली ट्रेनें बस रेंग रही हैं। इससे पैसेंजर्स को इस ठंड में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगता जा रहे है। लिहाजा सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रहीं हैं। इतना ही नहीं देश की पहली हमसफर ट्रेन भी पैसेंजर्स की उम्मीद पर पानी फेर रही है।

जबकि, इसकी शुरुआत से पहली लोगों को इससे काफी उम्मीद थी कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 2.30 घंटे से लेकर 14 घंटे तक लेट रहीं। इससे पैसेंजर्स का सफर दोगुना हो जा रहा है। वहीं, ट्रेन के इंतजार में पैसेंजर्स को पूरी तरह प्लेटफार्मो पर ही गुजारना पड़ रहा है।

यह ट्रेनें रही लेट

ट्रेन कितनी रही लेट

12572 हमसफर एक्सप्रेस 5.15 घंटे

11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 3.10 घंटे

11124 ग्लालियर-बरौनी एक्सप्रेस 6 घंटे

12553 वैशली एक्सप्रेस 5.06 घंटे

12554 वैशाली एक्सप्रेस 4.05 घंटे

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 8.02 घंटे

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 14.48 घंटे

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 14 घंटे

12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 11.35 घंटे

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 2.30 घंटे

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 5.06 घंटे

12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 2.45 घंटे