यासीन मलिक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के अलगाववादियों नेताओं मसर्रत आलम और यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. यासीन मलिक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट नामक पार्टी चलाता है जो कश्मीर को भारत से अलग किए जाने के लिए प्रयासरत है. ज्ञात हो कि जेकेएलएफ के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले श्रीनगर के लाल चौक पर तैनात जवानों पर पत्थरबाजी की थी. इसके बाद पुलिस को जरूरी कार्रवाई करनी पड़ी.

त्राल पहुंचना चाहते थे अलगाववादी

भारतीय सेना ने कश्मीर के त्राल में कल एक एनकाउंटर ऑपरेशन किया है. जेकेएलएफ द्वारा इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. यह दोनों नेता त्राल पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें रोककर अरेस्ट कर लिया. त्राल में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की है. इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार झड़प हुई. ज्ञात हो कि सेना के ऑपरेशन में खालिद मुजफ्फर नाम के व्यक्ति की जान गई. इसके बाद जब इस व्यक्ति का जनाजा निकाला जा रहा था तो लोगों की भावनाएं भड़क उठीं और उन्होंने सेना की जीपों पर पत्थरबाजी शुरु कर दी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk