LUCKNOW: गुरुवार को तीन जिलों के दौरे के बाद शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम और डीजीपी आनंद लाल बनर्जी को अपने रेजीडेंस पर बुलाकर दौरे के दौरान आयी शिकायतों और पब्लिक की प्रॉब्लम के बारे में जानकारी हासिल की। सूत्रों की मानें तो दौरे के बाद हटाये गये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच पुलिस कप्तानों की पोस्टिंग के बारे में भी चर्चा की। बुधवार को प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम दीपक सिंघल और डीजीपी आनंद लाल बनर्जी ने अलीगढ़, मुरादाबाद और मेरठ का दौरा किया था। कई स्थानों पर लॉ एण्ड आर्डर के बारे में काफी शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद पांच जिलों के पुलिस कप्तानों को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया था। जिन अधिकारियों को हटाया गया उनमें मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, हापुड़ और औरय्या के पुलिस कप्तानों की छुट्टी कर दी थी। इसके अलावा एटा से हटाये गये एसएसपी अमित पाठक को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है। जिन पांच जिलों में पुलिस कप्तान हटाये गये हैं वहां पोस्टिंग कब होगी इसका डिसीजन अभी तक नहीं लिया जा सका है।