अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कप्तान ने किया बदलाव

ALLAHABAD: अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिले के कप्तान आकाश कुलहरि ने एक बार फिर 12 निरीक्षकों व कई उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। इनमें कुछ को क्राइम ब्रांच तो कइयों को चौकियों व थानों में जगह दी है।

इन्हें मिली नई जगह तैनाती

एसएसपी ने सोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी को प्रभारी ईगल, करछना प्रभारी निरीक्षक राम कुमार मलिक को क्राइम ब्रांच इनवेस्टिगेशन विंग, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से एसएसपी वाचक, निरीक्षक शरद गुप्ता प्रभारी चौकी मीरापुर से क्राइम ब्रांच इनवेस्टिगेशन विंग, निरीक्षक नंदलाल सिंह उपनिरीक्षक थाना करछना को इनवेस्टिगेशन विंग, निरीक्षक प्रेम नारायण थाना शंकरगढ़ को प्रभारी पासपोर्ट पैरवी, निरीक्षक विरेन्द्र सिंह यादव थाना जार्ज टाउन से इनवेस्टिगेशन विंग, निरीक्षक तारकेश्वर राय को पुलिस लाइंस से प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को पुलिस लाइंस से प्रभारी आईजीआरएस सेल व गोपनीय कार्यालय एसएसपी, निरीक्षक चित्रकूटपुरी प्रभारी चौकी लीडर रोड को आईजीआरएस सेल पुलिस कार्यालय, निरीक्षक रामकेश वर्मा चौकी आनापुर से इनवेस्टिगेशन विंग, निरीक्षक बृजेश कुमार यादव को सिविल लाइंस से प्रभारी साइबर सेल, महिला निरीक्षक अम्बिका कुमारी थाना कैंट से प्रभारी महिला शक्ति मोबाइल, सर्वेश कुमार सिंह को उपनिरीक्षक करेली से एसआई जार्ज टाउन, एसआई लोकेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष उतरांव से प्रभारी चौकी करेली, एसआई जितेन्द्र पाल सिंह थाना मुठीगंज से लीडर रोड चौकी प्रभारी, एसआई नित्यानंद सिंह को थाना कीडगंज से राजरूपुर चौकी प्रभारी, एसआई घनश्याम निषाद प्रभारी हाईकोर्ट से प्रभारी चौकी गोविंदपुर, राम बाबू मिश्र प्रभारी चौकी गोविंदपुर को चौकी बहादुरगंज, एसआई परमात्मा तिवारी पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट सुरक्षा, एसआई विरेन्द्र प्रताप सिंह थाना करेली को कटरा चौकी व एसआई चंचल कुमार यादव को चुनाव कार्यलय पुलिस लांइस से थाना जार्ज टाउन भेजा गया है।