-शहर में मुट्ठीगंज, शिवकुटी व शाहगंज थाने के बदले गए प्रभारी

-दारागंज एरिया के अलोपीबाग, वेणीमाधव, दशाश्वमेध, अक्षयवट व परेड के चौकी इंचार्ज भी बदले

PRAYAGRAJ: बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर गुरुवार देर रात एसएसपी अतुल शर्मा ने थानों और चौकियों में बड़ा फेरबदल किया. कई उप निरीक्षकों को चौकी तो कुछ को थाने की कमान सौंपी गई. इस कार्रवाई से महकमे में पूरे दिन हड़कंप रहा.

पीआरओ रहे मनीष को मिली चौकी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार यादव को थाना दारागंज से चौकी प्रभारी अलोपीबाग बनाया है. जबकि दारागंज थाने के चौकी इंचार्ज रहे कौशलेंद्र बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी वेणीमाधव की कमान सौंपी गई है. दारागंज थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक महावीर सिंह को प्रभारी चौकी इंचार्ज दशाश्वमेघ दारागंज बनाया गया है. दारागंज थाने के ही उप निरीक्षक राजकुमार त्रिवेदी को अक्षयवट चौकी का प्रभार मिला है. इसी थाने के उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार राय को चौकी इंचार्ज परेड में तैनात किया गया है.

चौकी इंचार्ज गोविंदपुर उतरांव प्रभारी

प्रभारी निरीक्षक शाहगंज संजय कुमार सिंह को मुट्ठीगंज थाने की कमान सौंपी गई है. जबकि चौकी इंचार्ज होलागढ़ रहे संतोष कुमार दुबे को नवाबगंज थाने की कुर्सी सौंपी गई है. प्रभारी चौकी इंचार्ज झूंसी वीरेंद्र प्रताप सिंह को होलागढ़ थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. थाना धूमनगंज में तैनात उप निरीक्षक उमेश कुमार सिंह को थानाध्यक्ष शिवकुटी बनाया गया है. इसके पूर्व यहां तैनात रहे ऋषिपाल को इसी थाने में रखा गया है. प्रभारी चौकी इंचार्ज हनुमानगंज थाना सरायइनायत को लालपुर थाने की कमान सौंपी गई है. प्रभारी चौकी इंचार्ज इमामगंज हंडिया संतोष कुमार शुक्ला को थानाध्यक्ष खीरी बनाया गया है. जबकि कौंधियारा थाने में तैनात उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को थानाध्यक्ष कौंधियारा की जिम्मेदारी दी गई है. एसएसपी के पीआरओ रहे मनीष कुमार त्रिपाठी को प्रभारी चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर थाना नैनी भेजा गया है. एग्री कल्चर चौकी प्रभारी रहे प्रिंस दीक्षित को शाहगंज थाने का प्रभार मिला है. इसी तरह चौकी इंचार्ज गोविंदपुर शिवकुटी रहे दीपक कुमार सिंह को थानाध्यक्ष उतरांव बनाया गया है.