- ट्यूजडे को 12 आईएएस, सात पीसीएस अधिकारियों समेत 22 का तबादले

- 7 पीसीएस अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन, हंसा दत्त पांडे को सीडीओ चमोली बनाया गया

>DEHRADUN: शासन ने पिछले कई महीनों में पहली बार बड़े स्तर पर आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। ट्यूजडे को जारी आदेश के मुताबिक तबादले किए गए अधिकारियों में 12 आईएएस व सात पीसीएस अधिकारी समेत कुल 22 अधिकारी शामिल हैं। हाल ही में यूपी से मूल कॉडर पर वापस लौटे आईएएस राजीव रौतेला को कुमाऊं मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा तीन अपर सचिवों को प्रभारी सचिव के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गइर्1 है।

चंद्रशेखर से कुमाऊं कमिश्नर की जिम्मेदारी वापस

शासन की ओर से जारी ट्रांसफर की सूची के तहत चंद्रशेखर भट्ट से आयुक्त कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उनके पास सामान्य प्रशासन का पदभार शेष रखा गया है। इसी प्रकार से सचिव डी सेंथिल पांडियन से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, गन्ना व चीनी विभाग वापस लिया गया है। हरबंश चुघ से राजस्व विभाग वापस लेकर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि डॉ। पंकज कुमार पांडे को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको प्रभारी सचिव का दायित्व देने के अलावा ग्राम्य विकास व आयुक्त ग्राम्य विकास का प्रभार सौंपा गया है।

वीपी रतूड़ी को प्रभारी सचिव राजस्व का जिम्मा

इंदुधर बौड़ाई को भी प्रभारी सचिव का दायित्व देते हुए गन्ना-चीनी विभाग दिया गया है। विनोद प्रसाद रतूड़ी को प्रभारी सचिव का दायित्व देने के साथ ही राजस्व दिया गया है। लेकिन उनसे संस्कृत शिक्षा व तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अशोक कुमार को प्रभारी सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। अपर सचिव डॉ। राजेश कुमार से औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, एमएसएमई व निदेशक राजकीय मुद्रणालय, रुड़की की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिवालय प्रशासन का जिम्मा दिया गया है। वहीं, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से ऊर्जा व निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा का दायित्व वापस लेते हुए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास के अलावा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजनाएं की जिम्मेदारियां दी गई हैं। अपर सचिव सविन बंसल से ग्राम्य विकास तथा आयुक्त ग्राम्य विकास, अपर सचिव कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना व अपर सचिव टीकम सिंह पंवार से अपर मुख्य कार्यकारी निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव बने रमेश कुमार को प्रोटोकॉल विभाग व वित्त सेवा के भूपेश तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा तथा निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा का जिम्मा दिया गया है।

7 पीसीएस अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन

सात पीसीएस अधिकारियों के पदभार में भी बदलाव करते हुए रुचि मोहन रयाल को मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विवि व अधिशासी निदेशक, चीनी मिल किच्छा का जिम्मा सौंपा गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को सीडीओ चमोली पद से हटाकर संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल व दीप्ति सिंह को संयुक्त सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि हंसादत्त पांडे को सीडीओ चमोली, मौ। नासिर को अपर आयुक्त, कर, शिवचरण द्विवेदी को एडीएम टिहरी आनंद श्रीवास्तव को श्रमायुक्त हल्द्वानी के साथ निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।