सूबे में करीब 175 खंड शिक्षा अधिकारियों का हुआ तबादला

एक मंडल से दूसरे मंडल भेजे गए लंबे समय से जमे खंड शिक्षा अधिकारी

ALLAHABAD: लंबे समय से एक ही मंडल में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों पर आखिरकार शासन की नजर टेढ़ी हो ही गई। ऐसे खंड शिक्षा अधिकारियों की विभाग की तरफ से सूची तैयार करायी गई। इसके बाद बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कुल 175 खंड शिक्षा अधिकारियों की एक मंडल से दूसरे मंडल में तबादले की लिस्ट जारी कर दी गई। यह जानकारी आते ही हड़कंप मच गया।

मानकों की भी जमकर हुई अनदेखी

बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कीर्ति गौतम की तरफ से जारी आदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के किए गए तबादलों पर विवाद भी शुरू हो गया है। तबादलों को लेकर लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने मनमाने ढंग से ज्यादातर तबादले किए है। इन तबादलों में भी मानकों की अनदेखी की गई है। विभागीय लोगों की माने तो एक मंडल में पांच साल तक खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती होती है। उसके बाद ही उनकी तैनाती दूसरे मंडल में की जाती है। जबकि विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में कई ऐसे खंड शिक्षा अधिकारी है, जिनका कार्यकाल एक मंडल में पांच साल से कम है। वहीं कई ऐसे भी खंड शिक्षा अधिकारी हैं, जो लंबे समय से एक ही मंडल में तैनात हैं उनको इस सूची में नहीं शामिल किया गया है। इलाहाबाद में करीब साढ़े छह साल से अधिक समय से तैनात हरिश्चन्द्र गिरी का नाम भी बीईओ के तबादला सूची में शामिल नहीं है। इसके कारण विभागीय लोगों के आरोपों को और बल मिल गया।