- डीजीपी ने चुनाव आयोग को सौंपी थी जांच रिपोर्ट

>RANCHI : झारखंड के थर्ड फेज में दुमका में हुए चुनाव के दिन शिकारीपाड़ा में हुए नक्सली हमले में आठ जवानों की मौत के मामले में दोषी मानते हुए दुमका एसपी निर्मल कुमार मिश्रा को हटाने का ऑर्डर दिया गया है। यह ऑर्डर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार को दिया है। आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि दुमका एसपी को ख्ब् घंटे के अंदर हटाने के साथ ही पुलिस अधीक्षकों का एक पैनल भेजें। झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त पीके जाजोरिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दुमका में नए एसपी की पोस्टिंग की जाएगी।

डीजीपी ने की थी जांच

शिकारीपाड़ा में पोलिंग पार्टी पर हुए हमले में मारे गए आठ लोगों की मौत के बाद डीजीपी राजीव कुमार ने जांच की थी। डीजीपी ने घटना को दुमका एसपी की लापरवाही और इसके लिए दुमका डीसी हर्ष मंगला को भी जिम्मेदार ठहराया था। एसपी पर यह आरोप लगा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में निर्मल कुमार मिश्रा ने पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात न कर जिला जवानों को चुनाव के लिए दुमका भेज दिया था, जबकि शहरी इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था।