- कानपुर, आगरा और मेरठ के लिए रेंगने लगी मेट्रो की फाइल

-फिजिबिल्टी चेक करने की जिम्मेदारी कानपुर और आगरा में राइट को जबकि मेरठ में डीएमआरसी को

LUCKNOW: लखनऊ के बाद प्रदेश के सात और शहरों में मेट्रो के लिए फाइलें रेंगनी शुरू हो गयी हैं। बुधवार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी आवास सदाकांत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कानपुर, आगरा और मेरठ के लिए टेक्नो फिजिबिल्टी स्टडी के लिए कंपनियों के नाम तय कर दिये गये। कानपुर और आगरा की फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी रेलवे की ही बॉडी राइट को दिया गया है। जबकि मेरठ में फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी डीएमआरसी (डेल्ही मेट्रो रेल कार्पोरेशन) को दी गयी है।

फिजिबिल्टी रिपोर्ट आने के बाद तय होगी डीपीआर

सदाकांत ने बताया कि अभी इनीशियल दौर है। इन शहरों की फिजिबिल्टी रिपोर्ट आने के बाद इन शहरों में मेट्रो के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराया जाएगा। इसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट को एप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। इन सब प्रक्रिया में अभी समय लगेगा।

इन शहरों के लिए चल रही है फाइल

जिन शहरों में मेट्रो रेल चलाने की योजना है उसमें कानपुर, आगरा, मेरठ के अलावा इलाहाबाद, वाराणसी, बरेली और अलीगढ़ का नाम शामिल है। जल्द ही इन सभी शहरों की डीपीआर तैयार हो जाएगी और इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा।