- परिवहन विभाग चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध करेगा कार्रवाई

- 21 जून को सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की मदद से लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

आगरा. भारी व्यावसायिक वाहन लाइसेंसधारी चालकों का अब स्वास्थ्य परीक्षण होगा. परिवहन विभाग द्वारा इसमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाएगा. जनपदभर में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे.

सीएचसी और जिला चिकित्सालय में लगेंगे शिविर

मुख्य सचिव शासन ने परिवहन विभाग को पत्र भेजकर कहा है कि वे जिले के भारी व्यावसायिक वाहन लाइसेंसधारी चालकों का सीएचसी और जिला चिकित्सालयों में स्वास्थ्य विभाग की मदद से शिविर आयोजित कराएं. जिनमें उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा सके. शासनस्तर से निर्देश दिए गए हैं कि चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी कड़ाई से पेश आया जाए.

यातायात के नियमों के पालन संबंधी कार्यवाही

- सीट बेल्ट, हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाए जाएं

- ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट, जंपिंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

- वाहन चलाते समय मोबाइल एवं ईयर फोन का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई

- नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ-एनालाइजर द्वारा चेकिंग की कार्रवाई

- ओवरलोडिंग के विरुद्ध एक्शन

- सभी वाहनों में सेफ्टी डिवाइसेज जैसे साइड मिरर, इंडीकेटर और व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो- रिफलेक्टिव टेप की चेकिंग

- व्यावसायिक वाहनों में फिटनेस परमिट की चेकिंग

- प्रदूषण संबंधी चेकिंग

21 को लगेगा वाहन चालक स्वास्थ्य शिविर

भारी व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 जून को परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाएगा.