ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने व्यापारियों को किया अलर्ट

हड़ताल से पहले अपना सामान ले जाने की अपील

ALLAHABAD: जिन व्यापारियों का माल ट्रांसपोर्टरों के गोदाम में पड़ा है, वे 18 जुलाई से पहले माल मंगा लें। ऐसा नहीं करने पर परेशान होना पड़ सकता है। यह जानकारी व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से दी गई है। क्योंकि देश भर के ट्रांसपोर्टर 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

करीब एक महीने पूर्व दी गई चेतावनी के बाद भी केंद्र सरकार ट्रांसपोर्टरों की मांग और समस्या सुनने को तैयार नहीं है। इसे लेकर आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक कानपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार गांधी व महामंत्री मनीष कटारिया ने की। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अब ट्रांसपोर्टर अपने अधिकार के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

झूकेंगे नहीं, लड़ेंगे लंबी लड़ाई

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि हड़ताल व आंदोलन चाहे जितनी लंबी चले, वे इस बार झुकेंगे नहीं। हड़ताल का असर व्यापारियों के साथ ही आम नागरिकों पर भी पड़ेगा। क्योंकि ट्रकों के पहिये थमने के बाद विभिन्न राज्यों से आने वाला सामान आना बंद हो जाएगा।

ये है ट्रांसपोर्टर्स की मांग-

- डीजल मूल्य वृद्धि पर रोक लगे तथा राष्ट्रीय स्तर पर मूल्य निर्धारित हो

- पारदर्शी टोल नीति बनाई जाए एवं भारत टोल मुक्त हो

- थर्ड पार्टी प्रीमियम में वार्षिक वृद्धि कम की जाए

- जीएसटी और ई-वे बिल का ट्रांसपोर्टर्स पर सरलीकरण किया जाए

- बसों और पर्यटन वाहनों के लिए नेशनल परमिट दिया जाए

- थर्ड पार्टी बीमा प्रिमियम निर्धारण में पारदर्शिता व जीएसटी की छूट दी जाए

- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से टीडीएस समाप्त हो

- आरटीओ, पुलिस, सेल टैक्स द्वारा सड़क पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न रोका जाए

- इलाहाबाद एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर आने वाले वाहनों पर 24 घंटे की नो इंट्री हटाई जाए

150

ट्रांसपोर्टर हैं इलाहाबाद में छोटे-बड़े सभी मिलाकर

1500

गाडि़यां हड़ताल के दौरान हो जाएंगी खड़ी

90

ट्रक माल लेकर आते हैं प्रति दिन इलाहाबाद