RANCHI : राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों को इधर-उधर किया। धनबाद, जमशेदपुर, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, चतरा समेत कई जिलों में नए उपायुक्तों की तैनाती की गई है। कुछ अफसरों के विभाग बदले गए हैं और कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लंबी छुट्टी पर जाने वाले प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी एसकेजी रहाटे को ऊर्जा विभाग से हटा दिया गया है। उन्हें फिलहाल कार्मिक में योगदान करने को कहा गया है।

कौन कहां के बने डीसी

रविशंकर शुक्ला-उपायुक्त, हजारीबाग

राजेश्वरी बी-उपायुक्त, रामगढ़

ए दोड्डे-उपायुक्त धनबाद

ए मुत्थुकुमार-उपायुक्त, पाकुड़

रमेश कुमार दूबे-उपायुक्त, जामताड़ा

अमित कुमार-उपायुक्त जमशेदपुर

प्रमोद कुमार गुप्ता-उपायुक्त, लातेहार

संदीप सिंह-उपायुक्त, चतरा

शांतनु कुमार अग्रहरि-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम

कई विभागों के सचिव भी बदले

आरके श्रीवास्तव - अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग

अरुण कुमार सिंह-प्रधान सचिव, नगर विकास, अतिरिक्त प्रभार जुडको और एमडी आवास बोर्ड

केके खंडेलवाल-प्रधान सचिव सह आयुक्त, वाणिज्य-कर, अतिरिक्त प्रभार परिवहन आयुक्त

एसकेजी रहाटे-कार्मिक में योगदान देंगे

डा। प्रदीप कुमार-आयुक्त, हजारीबाग के साथ अतिरिक्त प्रभार कोल्हान प्रमंडल आयुक्त

अविनाश कुमार-सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध

सतेंद्र सिंह-सचिव, योजना विभाग, अतिरिक्त प्रभार पर्यटन विभाग

अरुण - सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग

ब्रजमोहन कुमार-प्रशासक, सुबर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना

डा। अमिताभ कौशल-अभियान निदेशक, एनआरएचएम

दिनेशचंद्र मिश्र- विशेष सचिव, उद्योग

सुरेंद्र कुमार-विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग

विनोद शंकर सिंह-एमडी बिवरेज कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार

राजेश कुमार शर्मा-नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम

अबुबक्कर सिद्दीख-खान आयुक्त, झारखंड

कृपानंद झा-निदेशक, प्राथमिक शिक्षा

आशीष सिंहमार-संयुक्त सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा

मुकेश कुमार-परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान

छवि रंजन-संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति