आई नेक्स्ट ने किया था आगाह

 पीपल का यह पेड़ काफी जर्जर हालत में है। पेड़ अंदर से खोखला हो चुका है। कई सालों से इसकी टहनी की काट-छांट नहीं हुई है। ऐसे में इस पेड़ की जड़ कभी भी हिल सकती है, वैसे इसकी टहनियां कई बार टूट चुकी हैं। इस बाबत आई नेक्स्ट के इस साल 16 अप्रैल के अंक में सिटी के खतरनाक पेड़  नाम से न्यूज पब्लिश्ड हुई थी। इस न्यूज के थ्रू डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को आगाह किया गया था कि इस पीपल समेत कई और पेड़ खोखले हो चुके हैं। ऐसे में ये पेड़ कभी भी गिर सकते हैं।