- गोला ब्लॉक के गोडसरी गांव के पास खेत में खड़ा पेड सड़क और बिजली के तार पर गिरा

- एक किलोमीटर से अधिक का बिजली तार और एक खंभा टूटकर गिरा

GOPALPUR: गोपालपुर क्षेत्र में गोडसरी गांव में पास सडक के किनारे स्थित वर्षो पुराना पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया। जिससे करीब आधा दर्जन गांवों के हजारों ग्रामीणों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गुरुवार की रात बारिश के दौरान गांव निवासी गोधन के खेत में स्थित आम पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया। पेड़ की मोटी डाले बिजली के तारों पर जा गिरीं। जिससे एक किलोमीटर से अधिक का बिजली का तार टूटने के साथ एक खंभा भी टूटकर गिर गया।

इन गांवों की आपूर्ति बाधित

पेड़ के गिरने से देवकली, गोडसरी, अवरुस, विसरा आदि गावों बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के वहाव खान, कैन्हैया, रामानन्द, लालचंद, सुनील आदि ने बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

आवागमन बाधित रहा

गोडसरी गांव के किनारे सड़क पर पेड़ के गिरने बिजली आपूर्ति के साथ-साथ आवागमन भी बाधित रहा। देर शाम तक पेड़ की मोटी-मोटी डाले हटाई नहीं जा सकी थीं। जिससे वाहनों को दूसरों रास्तों से जाना पड़ा।

पेड़ कटवा कर पोल ठीक करवाया जाएगा। जल्द ही इन गांवों की बिजली आपर्ति चालू करा दी जायेगी।

अजय कुमार, एसडीओ