- जनप्रतिनिधि, अधिकारी, टीचर्स, स्टूडेंट्स सबने लगाए पौधे

- कुसम्ही में कमिश्नर व डीएम ने की पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत

- 414 स्थानों पर लगाए जाएंगे लगभग 25.65 लाख पौधे

GORAKHPUR: क्लीन यूपी ग्रीन यूपी योजना के तहत जिलेभर में सोमवार को लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए। इन पौधों की ठीक से देखरेख हो जाए और ये वृक्ष का रूप ले सकें तो वाकई हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। फिलहाल, सोमवार को जिले में जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी और शिक्षक से लेकर अभिभावक व छात्रों तक ने पौधे लगाकर रिकॉर्ड कायम किया।

132 जगह पर 792575 पौधे लगे

यूपी सरकार की पहल पर 'क्लीन यूपी ग्रीन यूपी' अभियान के तहत जनपद में 132 जगह पर 792575 पौधे लगाए गए। अभियान की शुरुआत कमिश्नर पी। गुरू प्रसाद, डीएम ओएन सिंह और विधायक पिपराइच राजमति निषाद ने रजही बीट के अंतर्गत बुढि़या माता मंदिर के पास पौध रोपण कर की। इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि वातावरण को शुद्ध और प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे अहम है।

बन रहा इतिहास

कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 5 करोड़ पौधे लगाकर इतिहास बनाया जा रहा है, यह प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडल में कुल 414 स्थानों पर लगभग 25.65 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है जो प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होकर अगले दिन 10 बजे तक चलेगा। इसके बाद मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने महेसरा पुल के पास नगरनिगम के द्वारा आयोजित वृहद रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। मेयर डॉ। सत्या पांडेय, नगर आयुक्त बीएन सिंह और अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया। आयुक्त ने बताया कि लगभग 3300 पौधों का रोपण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ। मन्नान अख्तर, मुख्य वन संरक्षक आरआर जमुआर, विधायक राजमती निषाद, जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख रणजीत पासवान आदि मौजूद रहे।

यहां भी लगे पौधे

गोपालपुर: गोपालपुर से हरपुर तक, पक्का बाजार से बारानगर हेड तक व बरईपार रामरूप से बेलपार पाठक गांव तक मनरेगा मजदूरों ने पौधे लगाए।

उरुवा : धुरियापार शाहपुर बांध पर ग्रामीणों ने हजारों पौधे लगाए। शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिर्जा कदीर वेग ने किया।

जानीपुर : बांसगांव ब्लॉक के अंतर्गत तरैना नाले के किनारे 50 मनरेगा मजदूरों ने 5500 पौधों का रोपण किया। इस दौरान दुबौली के प्रधान भोलेशंकर राय, बीडीओ गोपीनाथ पांडेय, सेक्रेट्री परशुराम आदि मौजूद रहे।

भलुआन : हिरादेवी इंटर कॉलेज चवरिया बुजुर्ग के बच्चों ने पौधरोपण किया। अवसर पर प्रधानाचार्य शमशेर सिंह, ओमप्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद नायक आदि मौजूद रहे।

बड़हलगंज : मोहाल जलकर गांव में चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी व अन्य ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर ब्राह्माण महासभा के अध्यक्ष आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, प्रधान उमेश यादव आदि मौजूद रहे।

पीपीगंज : बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधरोपण हुआ। प्राचार्य डॉ। केकेयादव ने बताया कि 1 अगस्त 2016 तक 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

गगहा : गगहा क्षेत्र में बीडीओ की देखरेख में 33 हजार पौधे लगाए गए। शुरुआत प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने जीवकर के प्राथमिक विद्यालय मे पौधरोपण कर की। मौके पर प्रधान सरितेश मिश्र, बृजेश सिंह, प्रधानाध्यापक राजनारायन तिवारी आदि मौजूद रहे।

कैंपियरगंज : भारीवैसी, छितही, ठाकुरनगर, राजपुर, भारीबब्बन, अलगटपुर समेत 19 साइट पर 110800 पौधे लगाए गए। विधायक फतेह बहादुर सिंह ने पौधरोपण की शुरुआत की। ब्लॉक प्रमुख रमेन्द्र नाथ यादव, तहसीलदार बिपिन कुमार सिंह ने भी पौधे लगाए गए।

झंगहा : प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा में क्लीन ग्रीन अभियान के तहत पौधे लगाए गए। अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार, डॉ। मानवंति सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

गोला : ब्लॉक क्षेत्र में 36300 पौधे लगाने हैं। वनरेंजर मतीउल्लाह की देखरेख में पौधे लगाए गए। इस दौरान प्रधान सदन तिवारी, नुआंव के प्रधान संजय राय, भर्रोह के प्रधान शिवकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।