- गर्मी के दिनों में भी बद से बदतर हो चुकी है ट्रेंस की टाइमिंग

- तमाम दावों के बाद भी ट्रेंस के संचालन में फेल हो गया रेलवे

GORAKHPUR: रेलवे की ओर से पैसेंजर्स सुविधा का दावा भले ही किया जाता हो, लेकिन हकीकत इसके बिलकुल इतर है। ठंड के समय तो ट्रेंस के लेट होने पर घने कोहरे का बहाना कर रेल प्रशासन अपना पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन इस भीषण गर्मी में भी बेतहाशा लेट हो रहीं ट्रेंस रेलवे के दावों की पोल खोल रही हैं। ट्रेंस की टाइमिंग इतनी बदतर हो चुकी है कि अधिकांश ट्रेंस अपने निर्धारित समय तो दूर, निर्धारित दिन भी नहीं पहुंच पा रही हैं। बैलगाड़ी की चाल चल रहीं इन ट्रेंस के चलते यात्रा कर रहे पैसेंजर्स जहां हलकान हो जा रहे हैं। वहीं, स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में पहुंचे लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बवाल काट रहे यात्री

रेलवे प्रशासन की उदासीनता से ट्रेंस के लेट होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। एनईआर की भी ज्यादातर ट्रेंस घंटों देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेंस को तो संचालन विभाग की ओर से गोरखपुर छावनी, जगतबेला व अन्य आउटर सिग्नलों पर बेवजह ही घंटों रोक दिया जा रहा है। जिससे गाडि़यां लेट हो जा रही हैं। लिहाजा यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं। ट्रेन के इंतजार में परेशान यात्री प्लेटफॉर्म पर हंगामा भी कर रहे हैं। वहीं, कई ट्रेंस कैंसिल भी हो रहीं हैं। जिससे कई यात्रियों के जरूरी काम भी नुकसान हो रहे हैं। वहीं कई लोगों को अपनी यात्रा तक कैंसिल करनी पड़ रही है। इसमें सबसे अधिक दिक्कतों का सामना तो उन यात्रियों को करना पड़ रहा है, जो शहर के बाहर से आकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों को मजबूरन पूरी रात प्लेटफॉर्म पर ही गुजारनी पड़ रही है।

बुधवार को यह ट्रेंस रहीं कैंसिल

12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

यह ट्रेंस रहीं लेट

ट्रेन नंबर ट्रेन कितनी रही लेट

01454 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 36 घंटा

15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 11 घंटा

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 11 घंटा

15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 18 घंटा

12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपर फास्ट 17 घंटा

04404 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 9 घंटा

12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट 10 घंटा

12531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 8 घंटा

11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 6 घंटा

15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 6 घंटा

12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 घंटा

14674 शहीद एक्सप्रेस 6 घंटा