कुछ ऐसा रहा खेल
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा. इसे टीम ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर ही बेहद आसानी के साथ हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने 96 रन बनाकर आउट हो गये. स्टीवन स्मिथ ने 47 और शेन वॉटसन ने 41 रनों का अपना योगदान दिया. वहीं भारत की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट हासिल किये, तो भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.

भारत ने लगा दी अपनी पूरी ताकत
जानकारी है कि इससे पहले रोहित शर्मा (138) की बदौलत भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाये. सुरेश रैना ने इनके बीच 51 रनों का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने छह विकेट हासिल किये. भारत ने अंतिम ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी के साथ वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम को जीत से नहीं रोक सके. भारत की तरफ से उमेश यादव ने 55 रन देकर दो विकेट लिये.

मैच के कुछ खास पहलू
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया को फिंच और वार्नर ने एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों की दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया. फिंच के उमेश यादव के पहले ओवर में ही दो चौके जड़े, वहीं वार्नर ने मोहम्मद शमी का स्वागत दो चौकों के साथ किया. वाटसन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया था. गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के पहले वनडे में भी इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था. अब भारत अपना दूसरा मैच 20 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk