महेला जयवर्धने (52) और एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 55) की पारियों की बदौलत श्रीलंका किसी तरह दो सौ के पार पहुंच सका. कैरेबियाई गेंदबाजों रवि रामपॉल (38 रन देकर तीन विकेट) और सुनील नरेन (40 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और किसी भी समय खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बड़ी मुश्किल से श्रीलंकाई टीम 48.3 ओवर में 208 रन बना सकी.

श्रीलंका को ओपनर उपुल थरंगा (25) और जयवर्धने ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. 62 रन के कुल योग पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा और इसके साथ ही श्रीलंका का पतन शुरू हो गया. हालांकि जयवर्धने ने दूसरी ओर से संभलकर खेलना जारी रखा लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह नरेन की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कैच थमाकर चलते बने.

जयवर्धने के आउट होते ही कैरेबियन गेंदबाजों खासकर नरेन ने शिकंजा कस लिया. अभी श्रीलंकाई टीम का स्कोर 104 रन ही हुआ था कि नरेन ने मेहमान टीम को एक और झटका दिया. पूर्व कप्तान संगकारा नरेन की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे.

संगकारा 17 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एक छोर थामे रखा लेकिन दूसरे छोर पर धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे. आखिरी के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk