RANCHI: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी(एनएलयू) रांची में चल रहे थर्ड नेशनल ट्रायल एडवोकेसी कॉम्पटीशन में देश भर से आए 42 भावी वकील अपने-अपने तरीके से मुकदमे लड़कर काल्पनिक ऑनर किलिंग की गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं। नगड़ी स्थित लॉ विवि प्रांगण में चल रहे इस नेशनल ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता का शुक्रवार को पहला दिन था। पहले दिन दो प्रारंभिक राउंड हुए, जिनमें एनएलआईयू भोपाल बनाम साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज, एस.ओ.इ.एल। बनाम एनयूएसआरएल रांची, केएलइ बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ बंगाल, निरमा यूनिवर्सिटी बनाम यूएलसी उत्कल यूनिवर्सिटी, जीएलसी मुंबई बनाम टीएलसी उत्कल यूनिवर्सिटी, एनएलयूजे असम बनाम डीएसएनएलयू, छोटानागपुर लॉ कॉलेज रांची बनाम एसएलएस हैदराबाद के स्टूडेंट्स ने अपने अपने ढंग से इस केस को सुलझाने की कोशिश की। इन 14 टीमों में 8 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फाइनल में दो टीमें जाएंगी, जिनका मुकाबला रविवार को न्यायिक अकादमी झारखण्ड में होगा।

क्या है मामला

थर्ड नेशनल ट्रायल एडवोकेसी कॉम्पटीशन में भावी वकीलों के सामने ऑनर किलिंग से जुड़ा एक काल्पनिक केस रखा गया है, जिसे सॉल्व करना है। केस प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है जिसमें अलग-अलग धर्म के लड़का-लड़की के प्रेम प्रसंग में लड़की अवनी और उसके भाई की हत्या कर दी जाती है। मौत कैसे हुई, किसने किसके ऊपर हमला किया। सच क्या है। इसपर भावी वकील अपने तरीके से दलीलों के माध्यम से केस को मुकाम तक पहुंचाएंगे।

फाइनल राउंड कल

फाइनल राउंड की सुनवाई झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश एबी सिंह, न्यायिक अकादमी के निदेशक सह विधि विवि रांची के प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी, माननीय सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता गीता लूथरा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका एम जॉन और लॉ फर्म दुआ एसोसिएट के पार्टनर मुनव्वर नसीम की बेंच करेगी। इस प्रतियोगिता में झारखण्ड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, लॉ के फैकल्टीज और ट्रेनी जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने जज की भूमिका निभाई। इनमें सोनम सिंह, खालिदा हया रश्मि, स्वर्णमाला सिंह, वैभव प्रकाश, अमित गुप्ता, सृष्टि पाठक, अंकिता शर्मा, हर्ष कुमार, ऋषि कुमार, कीर्ति साबू, आकृति गौतम, अमृता सिंह, अभिषेक कृष्णा, गौरांग जजोडि़या, शुभम श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार शामिल थे।