ममता बनर्जी को लग सकता है झटका

बीजेपी ने अपने विरोधियों को चैन से ना बैठने देने की कसम खा ली है. अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी एक के बाद बाहरी नेताओं को पार्टी में शामिल करती जा रही है. अगर बात करें दिल्ली विधानसभा चुनावों की तो बीजेपी ने दिल्ली में किरण बेदी और शाजिया इल्मी को पार्टी में शामिल करके आम आदमी पार्टी को चौंका दिया था. इसके तुरंत बाद बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाते हुए यूपीए सरकार में मंत्री रही कृष्णा तीरथ को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. लेकिन बीजेपी ने इससे आगे जाकर पश्चिम बंगाल में टीएमसी की स्थापना कराने वाले नेता दिनेश त्रिवेदी को भी बीजेपी में शामिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही टीएमसी के प्रमुख नेता जैसे मनीष गुप्ता, राजपाल सिंह, रविरंजन चटर्जी, पूर्व मंत्री कृर्ष्णेन्दु चौधरी, सांसद शिशिर अधिकारी एवं सांसद शुभेंदु अधिकारी, विधायक अर्जुन सिंह, सव्यसांची दत्ता एवं साधन पांडे भी भाजपा के संपर्क में हैं.

मोदी की तारीफ में बांधे पुल

टीएमसी नेता और पूर्व रेलमंत्री दिनेश मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा 'राजनीति का मतलब अवसरवादी होना नहीं है. हमें देश का डीएनए बदलने के लिए काम करना चाहिए. मेरे हिसाब से राजनीति नौ से पांच बजे तक की नौकरी नहीं है. त्रिवेदी ने हाल में एक गुजराती अखबार से बातचीत में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मैं नरेंद्र भाई को 1990 से जानता हूं. मैं उनकी क्षमता, दूरदर्शिता और देशभक्ति से वाकिफ हूं इसलिए मेरा उनके संपर्क में रहना कुछ नया नहीं है.'

बसपा में भी लगाई सेंध

बीजेपी ने दिल्ली, वेस्ट बंगाल के अलावा उत्तरप्रदेश की राजनीतिक हवा को भी गर्मा दिया है. गौरतलब है कि बीजेपी ने मायावती के करीबी 'बृजलाल' को पार्टी में शामिल कर लिया है. उल्लेखनीय है कि बृजलाल उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद पर काम कर चुके हैं. यूपी भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पूर्व डीजीपी बृजलाल के साथ तीन अन्य लोगों को बीजेपी में शामिल किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी में आईपीएस अधिकारी ज्ञानसिंह को भी शामिल किया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk