ओवरलोड के कारण रविवार को भी कई इलाकों में बार-बार ट्रिपिंग होने से दिनभर परेशान रहे लोग

Meerut. एबीसी केबिल लाइन वर्क के चलते आठ घंटे की बिजली कटौती के साथ ट्रिपिंग अब शहरवासियों के दिन का चैन और रात की नींद में खलल डालने लगी है. हालात यह हैं कि ओवरलोड के कारण बार-बार ट्रिपिंग होने से रविवार को भी शहर के कई इलाकों में दिनभर बिजली की आंख-मिचौली जारी रही. वहीं जिन इलाकों में आठ घंटे का कट था वहां कट के बाद भी देर शाम तक ट्रिपिंग के कारण लोग परेशान रहे.

ओवरलोड के कारण कट

दरअसल, मेडिकल कॉलेज, यूनीवर्सिटी रोड और मंगलपांडे बिजलीघर से जुडे़ इलाकों में शनिवार रात से लेकर रविवार दिनभर कई इलाकों में बार-बार पावरकट की समस्या बनी रही. हर दस से पांच मिनट में बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान हो गए और दिनभर बिजलीघरों के फोन लोग घनघनाते रहे. वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार लाइन पर लोड बढ़ने के कारण फाल्ट की संख्या बढ़ रही है जिस कारण से लाइन ट्रिप हो जाती है.

सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक कटौती

एबीसी केबिल लाइन वर्क के चलते सोमवार को शहर के 10 इलाकों में सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक कटौती रहेगी

आज यहां होगी 7 घंटे की कटौती

हापुड़ रोड पर कृष्णा वाटिका

गुप्ता कालोनी में बनवारी वाटिका

ब्रह्मपुरी में वीरनगर

समर गार्डन में एक मीनार मस्जिद और एसए पब्लिक स्कूल

कसेरुखेड़ा में खटकाना पुल

रामनगर में आबकारी विभाग

पांचली में दुर्गा पुरम और यादव कालोनी

मोदीपुरम में रोहताश हलवाई गली

शहर के कुछ इलाकों में लाइन पर वर्क चल रहा है, जिसके चलते ट्रिपिंग हो रही है. मगर अधिक मेजर फॉल्ट कहीं नही है.

संजीव राणा, एसई