इंडिया में आगरा सबसे अफोर्डेबल

ट्रिवागो के सर्वे में आगरा को भारत का सबसे ज्यादा अफोर्डेबल शहर बताया गया है. गौरतलब है कि आगरा में एक रात ठहरने का एवरेज खर्चा 5220 रुपये है. हालांकि एशिया के दस सबसे ज्यादा अफोर्डेबल शहरों में आगरा दूसरे नंबर आया है. इसके बाद अहमदाबाद का नंबर है जहां एक रात ठहरने का औसत खर्च 5275 रुपये है. एशिया 10 अफोर्डेबल शहरों में यह शहर तीसरे स्थान पर आता है. इसके बाद कोच्चि का नंबर आता है जहां एक रात ठहरने का एवरेज खर्चा 5660 रुपये है लेकिप सर्वे में यह शहर सातवें स्थान पर आता है. सर्वे में आठवें स्थान पर गोवा आता है जहां एक रात ठहरने का खर्चा 5673 रुपये है.

ट्रिवागो को कैसे मिले टॉप अफोर्डेबल शहर

ऑनलाइन होटल सर्च साइट ट्रिवागो ने दुनिया के टॉप 10 अफोर्डेबल शहरों को ढूंढ़ने के लिए सर्वे किया. इस सर्वे में यह ध्यान रखा गया कि जब इंटरनेशनल टूरिस्ट अचानक से किसी शहर में घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं तो उनको किस शहर में सबसे कम खर्चा करना पड़ा है. इन खर्चो में लग्जरी होटल में रूकना और शहर में घूमना शामिल है.

दुनियाभर से लिए गए आंकड़े

ट्रिवागो के इंडिया रिप्रजेंटेटिव अभिनव कुमार ने कहा कि हमनें इस सर्वे के लिए आंकड़े यूरोप, नॉर्थ एंड सेंट्रल अमेरिका, साउथ अमेरिका, ओशनिया, दक्षिणपूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका से लिए गए हैं. इसके साथ ही ट्रिवागो रिप्रजेंटेटिव ने कहा कि इस सर्वे में चीन का जुहाई शहर नंबर एक पर आया है जहां एक रात ठहरने पर टूरिस्ट को 4169 रुपये खर्च करना पड़ता है.

एयरलाइन कंपनियों से मिला फायदा

ट्रिवागो रिप्रजेंटेटिव अभिनव कुमार ने बताया कि हाल ही में एयरलाइन कंपनियों द्वारा किराए कम किए जाने से दुनियाभर में टूरिज्म बढ़ा है. ऐसे में टूरिस्ट अफोर्डेबल शहरों में जाना पसंद करते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk