- ट्रक की टक्कर से बिजली का एलटी पोल गिरा

- बिजली विभाग ने थाने में दर्ज करायी तहरीर

BAREILLY: सुभाषनगर एरिया में ट्यूजडे को एक ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल टूटकर जमीन पर धराशायी हो गया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को दी। इस पर कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई काट वायर को पोल से अलग कर दिया। इस कारण से सुभाषनगर में पूरे दिन बिजली सप्लाई बाधित रही। जेई कृष्ण मोहन ने इस घटना के संबंध में सुभाषनगर थाने में तहरीर दर्ज करायी है। तहरीर में पोल गिरने से म् लाख रुपए का नुकसान दिखाया गया है।

लगाए गए नए ट्रांसफार्मर

एक्सईएन नंदलाल ने बताया कि व्यापार विकास निधि के तहत भ् ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और क्क् नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। म्0 और नए ट्रांसफार्मर थर्ड डिविजन में लगाए जाने हैं। क्7 अक्टूबर को बिजली विभाग के अधिकारियों साथ मुख्यालय के आला अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। कांफ्रेंसिंग हो रही विद्युत चोरी और राजस्व को लेकर होगी।