मैक्सिको ने अंतरराष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को बताया कि इस ट्रक में ख़तरनाक रेडियोधर्मी पदार्थ थे जिनका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में होता है. लेकिन सोमवार को इस ट्रक को चोरी कर लिया गया.

राजधानी मैक्सिको सिटी के पास ये घटना उस वक्त हुई जब रेडियोथेरेपी की मशीन को अस्पताल से कचरा भंडारण केंद्र ले जाया जा रहा था.

मैक्सिको के परमाणु सुरक्षा आयोग ने कहा है कि चोरी के समय कोबाल्ट-60 टेलेथेरेपी पदार्थ 'उचित तरीके से ढका' हुआ था.

'डर्टी बम'

लेकिन आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर किसी व्यक्ति ने इस पदार्थ को आवरण से निकाला या उसे कोई नुकसान पहुंचाया गया तो ये उस व्यक्ति के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि सोमवार सवेरे मैक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में 2.5 टन वाले इस ट्रक को तेपोयाको के पास एक पेट्रोल पंप के करीब चुरा लिया गया.

मैक्सिको की पुलिस इस ट्रक और उसमें लदे पदार्थों को तलाश कर रही है. साथ ही इससे होने वाले संभावित खतरे से लोगों को सावधान करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है.

संवाददाताओं के अनुसार जिस तरह का रेडियोधर्मी पदार्थ चोरी हुआ है उससे पारंपरिक परमाणु हथियार तो नहीं बनाए जा सकते हैं लेकिन उसका इस्तेमाल तथाकथित ‘डर्टी बम’ यानी रेडियोधर्मी पदार्थ और विस्फोटकों को मिला कर बनने वाले बम के लिए किया जा सकता है.

International News inextlive from World News Desk