- चार घंटे तक आक्रोशित लोगों ने सड़क को रखा जाम

- जनप्रतिनिधियों और पुलिस को झेलने पड़ी भारी फजीहत

PATNA/BEGUSARAI: बरौनी रिफाइनरी सहायक थाना के हरपुर गाछी टोला स्थित एफसीआइ गोदाम के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक ने भ्भ् वर्षीय महिला को कुचल दिया। शव की शिनाख्त हरपुर गाछी टोला निवासी मरहूम मो। मोजीम की पत्नी कुलसूम खातून के रूप में की गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-फ्क् को चार घंटे तक जाम रखा। काफी मशक्कत के बाद जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम हटाया जा सका। मोसादपुर मुखिया मो। सालिम खान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह महिला घर से पैदल मोसादपुर जा रही थी। इसी बीच टाटा-ब्07 और ट्रक आमने-सामने आ गया। दोनों चालकों ने बायीं ओर गाड़ी मोड़ दिया। स्पीड होने से दोनों गाड़ी सड़क के दोनों तरफ पलट गई। बायीं ओर पलटने वाली ट्रक के नीचे महिला दब गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बीपीएल परिवार के होने के नाते मृतका के परिजनों को तत्काल तीन हजार रुपए आखिरी रस्म अदा करने के लिए दिया गया।

चालक और खलासी फरार

सड़क दुर्घटना के तहत मिलने वाले तीस हजार रुपए जल्द दिलाने के आश्वासन बाद लोग शांत हुए। रिफाइनरी ओपी प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, सड़क किनारे से दुर्घटनाग्रस्त गाडि़यों को हटा जाम हटाया गया। हालांकि घटना के बाद एक वाहन का चालक और उपचालक दोनों फरार हो गया। ट्रक पर धान और टाटा-ब्07 पर टमाटर लोड था। सरपंच हरून रशीद, पूर्व सरपंच विजय कुमार सिंह सहित कई प्रतिनिधि पहुंचे थे।