लोग परेशान

लोनी स्थित इंडेन के एलपीजी प्लांट से गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, बागपत व हापुड़ जिलों में रसोई गैस की आपूर्ति होती है। यहां से ट्रकों के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडरों को अन्य जिलों में भेजा जाता है। ट्रक ऑपरेटरों से करार का समय पूरा होने और आगामी करार नहीं होने से शुक्रवार से रसोई गैस की आपूर्ति बाधित हो गई। सूत्रों के मुताबिक ट्रक ऑपरेटरों के साथ हुआ सालाना करार पिछले दिनों समाप्त हो गया था। इसके चलते ऑपरेटरों ने ट्रकों का संचालन ठप कर दिया।

सप्लाई शुरू

कई उपभोक्ता सिलेंडर लेने के लिए गैस एजेंसियों के गोदामों पर जा डटे, लेकिन आपूर्ति नहीं होने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। बैजल गैस एजेंसी के मालिक सुनील बैजल ने बताया कि कुछ एजेंसियों पर रविवार को थोड़ी सप्लाई पहुंची है। सोमवार को स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।